In another measure to curb cheating in Uttar Pradesh Board exams set to begin on February 6, the district inspectors of schools have ordered principals to ensure that CCTV cameras installed at exam centres in all the 75 districts are connected with generator sets. Let us tell you that for the sake of cheating, no action will be taken against any innocent person, for this, the Yogi Sarkar will work on bilateral theory to assess the evaluation in the Regional Office and the candidate's side. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस चुकी योगी सरकार अब परिक्षार्थियों के लिये भी नरमी दिखायेगी। आपको बता दें की नकल के शक में किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई न हो इसके लिये योगी सरकार क्षेत्रीय कार्यालय में मूल्यांकन व परीक्षार्थी के पक्ष को जानने के लिये द्विपक्षीय थ्योरी पर काम करेगी। आपको बता दें की इस नये नियम को इस बार परीक्षा में अमल किया जायेगा और शक के आधार पर किसी परीक्षार्थी का भविष्य नहीं खराब होगा। यानि कि शक के आधार पर बोर्ड के किसी भी परीक्षार्थी को रिस्ट्रिक्ट नहीं किया जाएगा बल्कि उसके लिए नई व्यवस्था के तहत एक्शन लिया जायेगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |